Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी में रिक्त 23 हजार पदों के लिए होंगी नई भरतिया, जल्द होगा आवेदन शुरू- देखे कहा होगी भर्ती

Anganwadi Bharti UP– आंगनवाड़ी में रिक्त 23 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन जल्द होगा शुरू, उत्तरप्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, की आंगनवाड़ी में रिक्त पदों को भरने के लिए बहुत जल्द विभाग की और से विज्ञप्ति जारी होगी जारी होने के बाद मे आवेदन 21 दिनों के अंदर अपना आवेदन फोरम भर पाएगा। आंगनवाड़ी पोर्टल upanganwadibharti.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Anganwadi Bharti UP Update

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी के 23753 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

इन रिक्तियों के तहत यूपी के 31 जिलों में भर्तियां की जाएंगी, इससे पहले 44 जिलों में भर्ती के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं। हर जिले के लिए आवेदन की तिथि अलग-अलग होगी। आप आंगनबाड़ी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने इन भर्तियों के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन सभी पदों पर आवेदन की समय सीमा विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर बताई गई है।

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी के रिक्त पदों की जिलेवार संख्या

उत्तरप्रदेश के जिला अनुसार पदों की संख्या में यूपी के सभी 70 जिलों में भर्ती की सूचना है, अब भर्ती 31 में होगी बाकी जिलों में भर्ती के लिए आवेदन फोरम पहले से भरे जा चुके है।

आगरा- 482, अलीगढ़- 499, अंबेडकरनगर- 350, अमेठी- 469, अमरोहा 142, औरैया- 321, अयोध्या- 218, आजमगढ़- 461, बागपत- 199, बहराईच- 632, बलिया- 77, बलरामपुर-388, बाँदा-210, बाराबंकी- 420, बरेली- 329, बस्ती- 268, भदोही- 155, बिजनौर- 507, बदायूं- 535, बुलन्दशहर- 457, चंदौली- 242, चित्रकूट- 230, देवरिया- 294, एटा- 169, इटावा- 11, फर्रुखाबाद- 166, फ़तेहपुर- 426, फिरोजाबाद- 368, गौतमबुद्धनगर- 133, गाज़ियाबाद- 212, गाजीपुर- 398, गोंडा- 279, गोरखपुर- 549, हमीरपुर- 165, हापुड़- 139, हरदोई- 590, हाथरस- 189,

जालौन- 317, जौनपुर- 330, झांसी- 311, कन्नौज- 164, कानपुर देहात- 256, कानपुर नगर- 367, कासगंज-323, कौशांबी- 211, खेरी- 487, कुशीनगर- 285, ललितपुर- 167, लखनऊ- 566, महाराजगंज- 318, महोबा- 163, मथुरा- 334, मऊ- 208, मेरठ- 298, मिर्जापुर- 312, मुरादाबाद – 104, मुजफ्फरनगर- 295, पीलीभीत- 210, प्रतापगढ़- 443, प्रयागराज-516, रायबरेली- 378,रामपुर- 377, सहारनपुर- 428, संभल- 346, संतकबीरनगर- 255, शाहजहांपुर-367, शामली- 118, श्रावस्ती- 294, सिद्धार्थनगर- 365, सीतापुर- 220, सोनभद्र- 593, सुल्तानपुर- 415, उन्नाव- 601, वाराणसी- 332 इस प्रकार से UP के जिलों मे आंगनवाड़ी के रिक्त पदों की संख्या है।

Anganwadi Recruitment शैक्षणिक योग्यता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदक उसी वार्ड या ग्राम सभा का मूल निवासी हो. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है।

Anganwadi Bharti चयन प्रक्रिया

  • महिलाओं का चयन बिना परीक्षा मेरिट के आधार पर होगा।
  • विधवा या तलाकशुदा को भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

Anganwadi Bharti सैलरी

  • उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सैलरी ₹8000 महीना है।
  • उत्तर प्रदेश में मिनी आंगनवाड़ी वर्कर को ₹6000 सैलरी दी जाती है।
  • उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिका को ₹4000 सैलरी दी जाती है।

आंगनवाड़ी भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आंगनवाड़ी की मुख्य वेबसाइट के माध्यम से आप जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

अन्य सरकारी नौकरी देखे

आंगनवाड़ी की मुख्य वेबसाइट

Leave a Comment

whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group