Crop Insurance: Fasal Bima Yojana 2025। Form। List। Status फसल बीमा योजना

Crop Insurance Fasal Bima Yojana– दोस्तों अगर आप भी भारत के किसान हो या आप राज्य मे खेती कर रहे है, तो आप सभी राज्य के किसानों के लिए राज्य और केंद्र सरकार की और से अलग-अलग योजना के माध्यम से आप तक लाभ पहुचा रही है। जैसे की आप की फसल मे किसी भी प्रकर्तिक आपदा के माध्यम से नुकसान का सामना करना पड़ता है तो आप को सरकार की और से Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के माध्यम से फसल मे हुए नुकसान का मूवजा दिया जाएगा। जिन के लिए आप को आवेदन करे।

Fasal Bima Yojana

पीएम फसल बीमा योजना देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। इससे देश के किसानों को हर साल होने वाले नुकसान से बचाया जा रहा है। लेकिन किसानों को इस योजना के बारें में पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण वो बीमा क्लेम नहीं ले रहे है। इससे बीमा कंपनियों का फायदा हो रहा है। अतः आप इस जानकारी को अधिक से अधिक किसानों तक जरूर शेयर करें इससे सभी किसान फसल बीमा का फायदा ले सकें। फसल मे हुए नुकसान का मुवाजा अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से दिया जाएगा।

राज्य का नामआवेदन फोरम भरे
राजस्थानSee From Here
उत्तरप्रदेशSee From Here
पंजाबSee From Here
हरियाणाSee From Here
हिमाचल प्रदेशSee From Here
उत्तराखंडSee From Here
मध्यप्रदेशSee From Here
पश्चिम बंगालSee From Here
बिहारSee From Here
छत्तीसगढ़See From Here
ओडिशाSee From Here
गुजरातSee From Here
महाराष्ट्रSee From Here
तेलंगानाSee From Here
तमिलनाडुSee From Here
आंध्रप्रदेशSee From Here
केरलSee From Here
कर्नाटकSee From Here
झारखंडSee From Here
दिल्लीSee From Here
जम्मू कश्मीरSee From Here
सिक्कमSee From Here
असमSee From Here
त्रिपुराSee From Here
मेघालयSee From Here
अरुणाचल प्रदेशSee From Here
नागालैंडSee From Here
मिजोरमSee From Here

Fasal Bima Yojana Status Chek

अगर आप ने भी पीएम फसल बीमा योजना के लिए अपना आवेदन किया है और आप “Status Chek” चेक करना चाहते है तो आप अपने घर बेठे फोन से भी चेक कर सकते है जो की इस प्रकार से चेक करे- PMFBY District wise list PDF Download कर सकते है।

  • फसल बीमा का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर “https://pmfby.gov.in/” प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाईट ओपन करनी है।
  • pmfby status by aadhar card
  • अब आपके सामने वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा, यहाँ पर “Application Status” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको “Reciept Number” या “Application No.” डालना है जो आपको बीमा करवाते समय प्राप्त हुआ था।
  • इसके बाद “Captcha Code” डालना होगा।
  • अंत में “Check Status” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने बीमा पॉलिसी की पूरी डिटेल्स खुल जाएगी।

फसल बीमा योजना सूची कैसे देखे। Fasal Bima Yojana List

दोस्तों आप ने भी किसी भी प्रकर्तिक आपदा जैसा की अधिक वर्ष, बाढ़, तूफान से आप की फसल मे नुकसान हुआ और आप ने फसल बीमा करवाया है तो आप को मुआवजा मिलेगा जिन की आप लिस्ट इस प्रकार से आप चेक करे और अपना नाम चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “crop insurance app” डाउनलोड करना होगा।
  • अब इस मोबाईल ऐप को ओपन करें।
  • आपके सामने ऐप का डेशबोर्ड खुल जाएगा।
  • यहाँ पर सबसे नीचे “Change Language/भाषा बदले” विकल्प पर जाकर हिन्दी भाषा का चयन कर सकते है।
  • इसके बाद “बिना लॉगिन के जारी रखें” विकल्प का चयन करना है।
  • अब “फसल का नुकसान – फसल हानी की रिपोर्ट करें और दावा करें” वाले विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद “Crop Loss Intimation” विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके समाने एक और नया पेज आ जाएगा। यहाँ पर अपने मोबाईल नंबर डालकर “Send OTP” पर क्लिक करना है। (मोबाईल नंबर आपको वो ही डालना है जिस पर पीएम फसल बीमा करवाया है। अन्य नंबर मान्य नहीं होंगे।)
  • अब आपके नंबर पर प्राप्त ओटीपी यहाँ दर्ज करें।
  • इसके बाद फसल बीमा ऐप में नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले आपको Season वाले विकल्प में “Kharif या Rabi” फसल का चयन करना है। (खरीफ की फसल जुलाई से अक्टूबर तक होती है, और रबी की फसल नवंबर से मार्च तक होती है।)
  • अब आपको Year (वर्ष) में का चयन करना है।
  • इसके बाद Scheme (योजना) में “Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana” का चयन करना है।
  • और सबसे अंत में State (राज्य) का चयन करना है, इसमें आप अपने राज्य का चयन करें। और नीचे Select के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, यहाँ पर “From where did you enroll” में आपको Bank या CSC का चयन करना है। (जो भी आपके लिए सही हो।) इसके साथ ही “Do you have Application/Policy number?” के विकल्प को ऑन कर देना है।
  • अंत में “Application/Policy number” डलना है और Done के बटन पर क्लिक करना है।

Fasal Bima Yojana Online Apply Form

आप भी अगर फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को सब से पहले अपनी किस फसल मे नुकसान हुआ है और कितना नुकसान हुआ जिन के सभी जानकारी आप को आवेदन करते समय देना होगा आवेदन करने के लिए ध्यान रहे फोरम हमेसा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ही भरे- और आवेदन करते समय फोरम मे मांगी गई सभी जानकारी को सही दे भरना होता है मांगे गए सभी मूल दस्तावेज को अपलोड जरूर कर दे।

Fasal Bima Sign inSee Here
Fasal Bima RegistrationSee Here
Latest updateSharebajarhelp.In

Leave a Comment

whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group