TA Army Recruitment– टेरिटोरियल आर्मी TA Army Recruitment टेरिटोरियल सेना भर्ती रैली की तयारी और इंतजार लंबे समय से कर रहे है, उन सभी का इंतजार अब जाकर खत्म होता है सेना भर्ती मुख्यालय की और से प्रादेशिक सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया और उन के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके है आप अपना आवेदन योग्यता के आधार पर कर सकते है।
महत्वपूर्ण बिन्दु
TA Army Recruitment Notification
TA Army Recruitment Notification- भारत मे प्रादेशिक सेना भर्ती रैलीका आयोजन कई जॉन वीज करवाया जाता है, जिन मे भारत के सभी राज्य सामील किया जाता है, जैसा की – टेरिटोरियल आर्मी– असमाम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, निकोलस, त्रिपुरा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल, डब्ल्यूसीडी ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, एमपी, कर्नाटक, डब्ल्यूसीडी गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, केरल, Territorial Army New Vacancy इन सभी राज्य के लिए होगी जिन का प्रोग्राम अलग-अलग जॉन विज जारी किया जाएगा।
टेरिटोरियल सेना भर्ती योग्यता
टीए आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभियार्थी की योग्यता इस प्रकार से है-
शैक्षणिक योग्यता- कोई भी स्नातक (साइबर सुरक्षा/प्रौद्योगिकी कंप्यूटर विज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी)। अनुभव- प्रतिष्ठित संगठनों के साथ कोर पेनेट्रेशन टेस्टिंग/सीईएच/साइबर सुरक्षा में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव या साइबर सुरक्षा से निपटने वाले संगठनों के स्वतंत्र सलाहकार या संस्थापक के रूप में। सीईएच, पेनेट्रेशन टेस्टिंग या साइबर सुरक्षा और रेड टीम ऑप्स में मान्यता प्राप्त प्रमाणन/औपचारिक प्रशिक्षण।
उद्योग के प्रशंसित साइबर विशेषज्ञों या एनएएसी “ए” मान्यता प्राप्त संस्थान या मान्यता प्राप्त सूचना प्रौद्योगिकी/साइबर सुरक्षा निकायों/सरकारी संगठनों से साइबर सुरक्षा/सीईएच/सूचना प्रबंधन पर अवधारणाओं के प्रमाण और प्रकाशित पत्रों की गवाही देने के लिए न्यूनतम 03 अनुशंसा पत्र।
आयु सीमा (Age Limit)– प्रादेशिक आर्मी भर्ती के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 42 वर्ष और उमीदवार को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकती है।
प्रादेशिक आर्मी सेना भर्ती फिजिकल
इस भर्ती के लिए फिजिकल मे निम्न चरणों से होकर निकलना होगा जो की इस प्रकार से है- जिन के बारे मे भी जानकारी को देख सकते है।
- लंबाई (Length)
- छाती (Chest)
- वज़न (Weight)
- दौड़ (Running Test)
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखे- Click Here
आधिकारिक वेबसाइट देखे- Click Here
SSC GD कॉन्स्टेबल के 39,481 पदों के लिए आवेदन शुरू
Rupesh Kumar Verma fon no 6387873743
N
ssc gd bihar sharif nalanda laheri thana
Ta army recruitment