Vacancy for Graphic Designer in Collegedunia– एडटेक कंपनी “कॉलेजदुनिया ग्राफिक डिजाइनर वैकेंसी” की पोस्ट निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट की गई उमीदवार को फोटो एडिटिंग टूल्स की जानकारी होनी चाहिए। यह एक फुल टाइम जॉब है। जिन के लिए आप अपना आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए दी गई सभी जानकारी को ध्यान से देखे।
महत्वपूर्ण बिन्दु
कॉलेजदुनिया ग्राफिक डिजाइनर वैकेंसी- कंपनी के बारे मे
Collegedunia एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह विभिन्न गवर्नमेंट जॉब्स की एग्जाम प्रिपरेशन कराती है। इसके अलावा यह भारत का सबसे बड़ा कॉलेज डिस्कवरी प्लेटफॉर्म और पर्सनल एडमिशन असिस्टेंट है। यह इंडियन स्टूडेंट्स को विदेशों के बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन में मदद करता है। साथ ही यह कॉलेज रिसर्च, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स, एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद करता है।
कॉलेजदुनिया ग्राफिक डिजाइनर वैकेंसी रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी
इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को यूट्यूब थंबनेल बनाने का काम करना होगा, कैंडिडेट को बुक कवर बनाना होगा, प्रिंट किए जाने वाले कंटेंट का डिजाइन तैयार करना होगा। इस प्रकार से काम करना होगा।
कॉलेजदुनिया ग्राफिक डिजाइनर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- एक्सपीरियंस- कैंडिडेट के पास 1 से 4 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सॉफ्टवेयर- इस भर्ती के पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभियार्थी के पास नीचे दिए गए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स की जानकारी होनी जरूरी है-
- इलस्ट्रेटर
- फोटोशॉप
- कोरल ड्रॉ।
कॉलेजदुनिया ग्राफिक डिजाइनर एजुकेशनल सैलरी (वेतन)
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Collegedunia में ग्राफिक डिजाइनर की एवरेज सालाना सैलरी 4 लाख रुपए तक हो सकती है। और अधिक जानकारी के लिए कंपनी द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे देख सकते है।
इस भर्ती के लिए जॉब लोकेशन हरियाणा (गुरुगराम) है। ध्यान रहे- उमीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती ITI और 10 वी पास करे आवेदन नोटिफिकेशन